गाजीपुर। सेवराई तहसील क्षेत्र के (जलालपुर) नौली नवनिर्मित आदर्श मैरेज हाल का मंत्रोच्चार के साथ भव्य शुभारम्भ जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह ने द्वीप प्रज्वलित कर फीता काटकर किया।
ताड़ीघाट बारा मार्ग स्थित (जलालपुर) नवली नवनिर्मित आदर्श मैरेज हाल का बीते देर शाम को भव्य शुभारम्भ हुआ। शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अथिति जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि जिले में बढ़ते विकास और लोगो की आवश्यकताओं की वजह से अब घर के आस पास विवाह संपन्न होना मुश्किल है। ऐसे में आदर्श मैरेज हाल ही एक मात्र स्थान है। जहाँ लोग बिना परेशान हुए चिंतामुक्त होकर एक स्थान पर विवाह के सारे कार्यक्रमो को सम्पन्न करा सकते है। जैसा कि आदर्श मैरेज हाल में हर सुविधा है। वहीं आदर्श मैरेज हाल की सबसे खास बात यह है कि यह शहर के भीड़ भाड़ से हटकर है। यहां पार्किंग की पूरी व्यस्था से लेकर अतिथितियों के ठहरने के पूरे इंतज़ाम है। शुभारंभ में आए हुए अतिथियों ने भी इस आदर्श मैरेज हाल के खूबियों को सराहा। वही आदर्श मैरेज हाल के प्रोपराइटर/समाजसेवी रामविलास सिंह ने कहा कि आदर्श मैरेज हाल हर वर्ग के लिए सेवा के लिये तत्पर रहेगा। शादी-विवाह के अलावा अन्य कार्यक्रमों के आयोजन करने पर आयोजकों को कहीं परेशान होने की जरूरत नही पड़ेगी। हमारे यहा से कोई पैसे के अभाव में लौटकर नही जाएगा। सभी को हमारी तरफ से भरपूर सहयोग मिलेगा।इस मौके पर आदर्श मैरेज हाल के प्रोपराइटर रामविलास सिंह, रामप्रवेश सिंह, पूर्व प्रधान लालबहादुर सिंह, चंदन सिंह, अवधेश सिंह, मोहम्मद अली, चंद्रशेखर सिंह, बाबुआ सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जमशेद राईनी, सीपू सिंह, टंडन सिंह, चिंटू सिंह समाजसेवी विकास सिंह,नरायन सिंह,विजयवहादुर सिंह, गुलाब राजभर, व अन्य लोग उपस्थित रहे।