स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुडूडू यादव
उत्तर-प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सदर ब्लॉक के छावनी लाइन में राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत के निवास से लगभग 50 मीटर की दूरी पर बेख़ौफ़ कोटेदार सर्वेश गुप्ता नई तौल मशीन पर ईंट व वांट को रखकर तौल की प्रक्रिया पूरी कर रहा है। लाभार्थियों को पुरानी तौल मशीन से घटतौली कर राशन देता है।कोटेदारों की मनमानी के खिलाफ रवि शंकर गुप्ता, रेनू मौर्य, सोनी, रीता, इस्लावती, समेत दर्जनों ग्रामीणों ने आवाज उठानी शुरू कर दी है। जहां लोग जागरूक होकर सही तौल पर राशन मांग रहे हैं । विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिलने पर
राशन वितरण करते वक्त मौके पर पहुंचे पत्रकार ने देखा कि
सरकार द्वारा दी गई नई तौल मशीन पर राशन की जगह ईंट व वांट रखकर कोटेदार तौल रहा है। जो कि कोटेदार की हरकत पत्रकारों के कमरे में कैद हो गया। हालांकि अब भी जनपद में कई कोटेदार नई व्यवस्था के बाद भी तौल में मनमानी कर रहे हैं। मार्च से ई पास मशीन से जुड़ी सरकार ने नई तौल मशीन से राशन वितरण की व्यवस्था शुरू की गई है। ग्राम पंचायत छावनी लाइन में कोटेदार सर्वेस गुप्ता द्वारा नई तौल मशीन पर ही ईंट व वांट को रखकर तौल की प्रक्रिया पूरी कर देता है लाभार्थियों को पुरानी तौल मशीन से कम राशन देता है। सरकार द्वारा दी गई नई तौल मशीन पर ईंट व वांट रखकर लाभार्थियों से ई पास मशीन पर फिंगरप्रिंट लिया जा रहा है। पर्ची निकलने के बाद लाभार्थियों को पुरानी मशीन से 20 मीटर की दूरी पर राशन दिया जा रहा जिसका वीडियो में साफ आप देख सकते हैं। ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर उनके साथ अभद्रता की जाती है। राशन वितरण 3 से 4 दिन बीत जाने के बाद गरीबों को राशन देने से इनकार कर दिया जाता है। लाभार्थियों द्वारा बताया गया कि कोटेदार सर्विस गुप्ता कहते है कि अगले महीने में राशन मिलेगा टाइम समाप्त हो गया है।
जनपद के जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने पत्रकारों से वार्ता में कहा करते कि तौल को पारदर्शी बनाने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। यदि कोटेदार मनमानी कर रहे हैं तो इसकी शिकायत करें। आपूर्ति विभाग द्वारा जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
देखना यह है कि सदर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत छावनी लाइन के इस कोटेदार पर क्या कार्रवाई होती है?