Site icon SPV

भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ा ग्राम सभा सरपतहा का रिसोर्स रिकवरी सेन्टर (RRC)

स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता बाबूराम चौरसिया

गोरखपुर कैंपियरगंज ग्राम सभा सरपतहा में अभी जल्द ही बन कर तैयार हुआ रिसोर्स रिकवरी सेन्टर (RRC) जो बेहद खराब सामग्री से बना कर तैयार किया गया। इसमें धन उगाही ज्यादा अधिकारियों द्वारा किया गया। क्योंकि अभी बन कर तैयार होते ही गेट टूट गया। टूटा हुआ गेट वही बगल में अपने बदहाली पर पड़ा है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्राम सभा में कोई भी काम किया जाता है ओ अच्छे तरीके से नहीं होता है। ग्राम सभा में ग्राम पंचायत है जिसका दीवार 4 महीने से गिरा पड़ा है। ओ भी बनने का नाम नहीं ले रहा है। ग्राम सभा में जगह जगह कूड़े पड़े है सफाई कर्मी द्वारा साफ नहीं किया जाता है। और अगर शिकायत की जाती है तो सफाई कर्मी द्वारा 20 मीटर साफ कर के फोटो अपलोड कर दिया जाता है।

Exit mobile version