Site icon SPV

ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार की मौत पत्नी घायल

स्वतंत्र पत्रकार विजन
विकास पाठक की रिपोर्ट

रुदौली।
कोतवाली क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना एक बाइक सवार की मौत महिला घायल।जानकारी के अनुसार रुदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के रसूलपुर मजरे कुढ़ा सादात गांव के पास आरा मशीन के निकट मौरंग लादकर जा रहे ट्रेक्टर ट्राली से पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गेरौंढा निवासी शंकर अपनी पत्नी को बाइक पर बिठाकर भेलसर चौराहा दवा लेने जा रहे थे जिनकी बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें दोनो लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए ।लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी कांस्टेबल दुर्गेश तत्काल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दोनो को सीएचसी रुदौली पहुंचाया जहां डॉक्टरों शंकर को मृत घोषित कर दिया और पत्नी को मामूली चोट लगने के कारण इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया।इस सम्बंध भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि रसूलपुर मजरे कुढ़ा सादात गांव के निकट बाइक सवार की मोरंग लदी ट्रेक्टर ट्राली से टक्कर हो जिसमें बाइक सवार शिव शंकर पुत्र राम केवल मिस्त्री 28 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत गेरौंढा थाना पटरंगा की मौत हो गई और पत्नी को मामूली चोट लगी थी जिन्हें सीएचसी के डॉक्टरों ने इलाज के बाद घर भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पहुंचे समाजसेवी अयाज अहमद उर्फ एजू कोटेदार मुनीर लाल मरगूब अहमद तमाम ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा थी।

Exit mobile version