Site icon SPV

दिव्या कॉलेज ऑफ़ हेल्थ साइंसेज द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन

नवप्रवेशी छात्रों ने दिखाए अपना कौशल

जनपद में काम करने वाली दिव्या कॉलेज आफ हेल्थ साइंसेज द्वारा नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन और स्वागत के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे संस्थान के अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का स्वागत किया तथा मन लगाकर चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर केएमसी नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉक्टर भानुप्रिया ने भी बच्चों को संबोधित किया उन्होंने मेडिकल के क्षेत्र में काम करने के लिए आवश्यक बिंदुओं पर बच्चों का ध्यान आकृष्ट करवाया । इस आयोजन में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत के साथ अपने कौशल से उपस्थित जन मानस उसको अवगत करवाया । मिली जानकारी के अनुसार दिव्या कॉलेज ऑफ़ हेल्थ साइंसेज द्वारा जनपद में बीपीटी, सहित पॉच कोर्सेज संचालित किए जाते हैं । कार्यक्रम मे कालेश्वर को मिस्टर तथा आशिका को मिस फ्रेशर चुना गया । इस अवसर पर आईटीएम आयुर्वैदिक कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ हरि नारायण डे,उप निदेशक डॉ डीके सिंह,कार्यकारिणी निदेशक संतोष कुमार,डा राजकुमार,कुलसचिव प्रो अमित कुमार श्रीवास्तव, प्रो नूरदीन खान,एवं समस्त छात्र उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संजोजन रामकुमार,चंदन और डॉ शिवाम के साथ सभी शिक्षकों द्वारा किया गया ।

Exit mobile version