Site icon SPV

नव्या इण्डिया फाउंडेशन ने वनटांगिया ग्राम तिनकोनिया में किया प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम

फाउंडेशन 18 वनटांगिया ग्रामों के महिलाओं के उत्थान के लिए समर्पित —डा देव चन्द्रा

जनपद में काम करने वाली अग्रणी संस्थान नव्या इंडिया फाउंडेशन द्वारा महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत -लालपुर कल्याणपुर के वन ग्राम – तिनकोनिया के प्राथमिक विघालय मे ग्राम सभा के महिलाओं के साथ प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे महिलाओं को माहवारी के समय आने वाली समस्याओं के साथ साथ पैड के प्रयोग की जानकारी दी गयी । नव्या इण्डिया फाउंडेशन के हेड ऑफ ऑपरेशन डॉ देव चन्द्रा ने बताया कि फाउंडेशन प्रमुख अदिति कृष्ण द्वारा जनपद के 18 वनटांगिया ग्रामों की महिलाओं के लिए लगातार कार्य करने का संकल्प लिया गया है जिसके तहत इन महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ रोजगार और विभिन्न योजनाओं से जोड़ने की योजना तैयार है। प्रारंभिक दौर में फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम सभाओं में जाकर महिलाओं को सेनेटरी पैड बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है । साथ ही साथ उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है कि माहवारी के दौरान अपने स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए क्या कुछ उपाय वह कर सकते हैं । इस दौरान महिलाओं को खान-पान, रखरखाव के साथ-साथ अपने शरीर की देखभाल कैसे करनी चाहिए इसका प्रशिक्षण दिया जाता है। आज के कार्यक्रम में करिश्मा,संध्या, अफसाना संगीता, सुधा, नीलम, अनुराधा, बिंद्रावती, रायमिला, लक्ष्मी, रूपा, माया, संगीता, उर्मिला, सोनी, पूजा, लक्ष्मी, फूलकुमारी, सुमन, कलावती, सुकली, निर्मला ,शलगूंनेशा, कलावती,सरिता,जरा वाती, जमुना, शुभावती,संगीता, मैमुन नेशा, सोना देवी, शिवराजी, सुमन,करिश्मा, अंजनी, गुजरती, पूजा, प्रभावती, रीमा, गीता, निर्मला, राधिका, निशा, गीता, सुंदरी, कमलावती,साबिरुन निशा, गीता, गुड़िया, सीमा, प्रमिला, मानती, प्रमिला, संगीता, ममता, लीलावती, प्रभावती, सीमा, शोभा, सुनीता, सोनमती, आशा, गिरिजा, आदि उपस्थित रही । नव्या इण्डिया फाउंडेशन कोऑर्डिनेटर पिंकी, फिल्ड वर्कर रागिनी श्रीवास्तव,रंजिता शर्मा,सुशीला कन्नौजिया,मनोरमा चौहान ने महिलाओं को पैड बनाने का प्रशिक्षण दिया तथा खान-पान, रखरखाव के साथ-साथ अपने शरीर की देखभाल के लिए जागरूक किया ।

Exit mobile version