Site icon SPV

रोजगार मेले में 1257 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार

स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल

गाजीपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर के तत्वाधान में अश्ट षहीद पार्क, मुहम्मदाबाद, गाजीपुर परिसर में बृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागी कम्पनियॉं मुख्य रूप से उत्तर-प्रदेश परिवहन निगम, गाजीपुर, एल0एण्ड0टी0 कान्स्ट्रक्सन बैगलूरू, खेतिहर आर्गेनिक, क्वैस कार्पोरेशन, रोहित हाईब्रीड सीड्स प्रा0लि0, रौजा गाजीपुर एवं गीगा कार्पशोल सहीत कुल 28 कम्पनियों द्वारा बस चालक, ब्रान्च मैनेजर, फील्ड आफीसर, मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, फीटर, कम्प्यूटर आपरेटर, हेल्पर, सेल्स मैन आदि पदों पर चयन किया गया। मेले में लगभग 3500 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से विभिन्न पदों पर कुल 1257 अभ्यर्थियों का अन्तिम राउंड हेतु चयन किया गया।भारत के कार्यबल को कुशल बनाकर अंर्तराष्ट्रीय अवसरों से जोड़ने हेतु भारत सरकार के स्किल इण्डिया मिशन के तहत स्किल इण्डिया इंटरनेशल सेन्टर, वाराणसी द्वारा उक्त परिसर में प्री-काउंसिलिंग की गयी। जिसमें जपान, जर्मनी, सऊदी अरब देेशों में इलेक्ट्रिशियन, फिटर, हेेेेेल्पर, क्लीनर, माली, ए.सी. टेक्नीशियन, सिक्योरिटी गार्ड, कुक, वेटर, मैकेनिकल ड्राफ्ट्समैन, मेसन, ड्राइवर इत्यादि जॉब रोल्स के लिए प्री-काउंसलिंग में लगभग 412 अभ्यर्थियों का स्किल इण्डिया इंटरनेशल सेन्टर, वाराणसी टीम द्वारा काउंसलिंग की गयी जिसमें से 390 अभ्यर्थी विदेशों में रोजगार पाने हेतु योग्य पाये गये जिसमें से 308 अभ्यर्थी पासपोर्टधारी है। इन सभी योग्य अभ्यर्थियों को अन्तिम चयन हेतु  स्किल इण्डिया इंटरनेशल सेन्टरए वाराणसी सेन्टर पर काल किया जायेगा।

Exit mobile version