Site icon SPV

घरौनी सर्वे में लेखपाल की मनमानी, योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति कहां गई?

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
संवाददाता।

गाजीपुर। योगी आदित्यनाथ जहां जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं तो वहीं अफसर इसके उलट काम कर रहे हैं। घरौनी में मनमानी चरम पर है। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में घरौनी सर्वे में लगे लेखपाल ग्रामीणों की पुश्तैनी भूमि को किसी दूसरे ग्राम पंचायत की महिला के नाम दर्ज कर लेखपाल नया विवाद खड़ा कर रहे हैं। अपनी पुश्तैनी जमीन बचाने के लिए पीड़ित तहसील से लेकर मुख्यालय तक अफसरों की चौखट के चक्कर लगा रहे हैं। योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर राजस्व विभाग के अफसर सवाल खड़ा कर रहे हैं।
केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना संपत्ति अधिकार (घरौनी) बनाने पर राजस्व कर्मियों के मनमाने रवैए से ग्रामीण परेशान हैं। ड्रोन लगा कर लेखपाल सर्वे में ग्रामीणों की जमीन इधर से उधर कर रहे हैं। सदर तहसील क्षेत्र में घरौनी सर्वे कार्य में लगे लेखपालों की मनमानी से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणो का जिस जमीन पर अपना मकान बनाए हैं, और खाली जमीन पर बुनियाद भरकर पेड़ पौधे लगाए हैं।
उसी जमीन बचाने लिए तहसील से लेकर डीएम दफ्तर तक चक्कर काट रहे हैं। वहीं, तहसील के अधिकारी कार्रवाई का आश्वासन दे कर मामले को ठंडे बस्ते में छोड़ रहे हैं।
सदर तहसील क्षेत्र के गंगा बिशनपुर (छावनी लाइन) गांव में तैनात लेखपाल जनार्दन राव ने घरौनी सर्वे के दौरान आबादी की भूमि पर बने काशीनाथ कुशवाहा के भूखंड को किसी दूसरे व्यक्ति के नाम दर्ज करने की धमकी दे दी। काशीनाथ कुशवाहा के अनुसार, भूखंड पर किसी प्रकार का न तो विरोध है और न ही किसी प्रकार का कोई विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। काशीनाथ कुशवाहा ने बताया कि हल्का लेखपाल जनार्दन राव सर्वे के दौरान घरौनी नक्शा बनाने व नाम चढ़ाने में खूब आना कानी किया। पीड़ित ग्रामीण ने लेखपाल के विरुद्ध एसडीएम सदर प्रखर उत्तम से शिकायत की है।
लेखपाल का कारनामा
सदर तहसील के ग्राम पंचायत गंगा बिशनपुर (छावनी लाइन)गांव निवासी काशीनाथ कुशवाहा ने बताया कि मेरे घरौनी बनाने का सर्वे में लेखपाल जनार्दन राव ने मेरे जमीन का कुछ हिस्सा दूसरे ग्राम पंचायत महाराजगंज की महिला चमकूल विश्वकर्मा पति रमाशंकर विश्वकर्मा के नाम दर्ज कर दिया, जबकि महाराजगंज दूसरा ग्राम पंचायत है।
जिले में घरौनी बनाने के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। घरौनी सर्वे में जमीन चढ़ाने के लिए खूब धनउगाई की जा रही है। काशीनाथ कुशवाहा कहा कि एसडीएम से शिकायत पर लेखपाल कोई बात नहीं सुनते हैं। अफसरों की मनमानी से योगी सरकार को खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

Exit mobile version