Site icon SPV

गाजीपुर में प्रांतीय रक्षक दल का 76 वां स्थापना दिवस मनाया गया : परियोजना निदेशक द्वारा ली गई परेड की सलामी

स्वतंत्र पत्रकार विजन
गुडूडू यादव

गाजीपुर 11 दिसम्बर, 2024 को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, गाजीपुर के तत्वाधान में 76 वॉ पी०आर०डी० स्थापना दिवस समारोह पूर्वक पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में मनाया गया। जनपद के कुल 88 पी0आर0डी0 जवानों जिसमें 11 महिला पी०आर०डी० सम्मिलित रही। परेड की सलामी परियोजना निदेशक। राजेश यादव द्वारा ली गई। सलामी से पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। 05 दिसम्बर, 2024 से अभ्यास परेड का संचालन चन्द्रकान्त यादव, अखिलेश यादव, मो० वकार खान एवं रविशंकर प्रसाद क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी द्वारा किया गया। कुल 04 टोली अभ्यास परेड में बनाई गई थी। परेड सकुशल सम्पन्न होने के उपरान्त टोली संख्या 01 प्रथम, टोली संख्या 104 द्वितीय एवं टोली संख्या 02 तृतीय स्थान प्राप्त किया। परेड सम्पन्न होने के उपरान्त रस्साकस्सी की प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें अनिल कुमार भारती की टीम विजेता एवं रामदयाल राम की टीम उपविजेता रही। परेड में सम्मलित सभी पी0आर0डी0 जवानों को अंगवस्त्र एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं अनुशासन हेतु पी०आर०डी० जवान क्रमशः अनिल कुमार भारती विरनो, संजय कुमार राजभर भांवरकोल एवं रेनू विश्वकर्मा सादात, को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। स्थापना दिवस परेड में पुलिस लाइन के प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक संजय कुमार, से०नि० व्यायाम प्रशिक्षक चन्द्रभान सिंह, समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, कनिष्ठ सहायक अमरनाथ कुशवाहा आदि उपस्थित रहे। अंत में दिलीप कुमार जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी गाजीपुर द्वारा मुख्य अतिथि को शाल एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया एवं सभी पी०आर०डी० जवानो
के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर आभार व्यक्त किया गया।

Exit mobile version