Site icon SPV

चोरी की बाइक व अवैध असलहे संग अभियुक्त गिरफ्तार

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर। जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली सदर पुलिस टीम ने चोरी की मोटर साइकिल व देशी तमंचा मय जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम को यह सफलता चेकिंग के दौरान क्षेत्र के मीरनपुर सक्का मोड़ हाइवे के पास मिली। गिरफ्तार अभियुक्त विशाल कुमार राय पुत्र सुनील कुमार राय निवासी नन्दपुरम रौजा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर के पास से चोरी की मोटर साइकिल सुपर स्प्लेण्डर काला रंग बिना नम्बर व एक देशी तमंचा .315 बोर मय जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर अवैध शस्त्र व कारतूस के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय मय हमराह थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर रहे।

Exit mobile version