Site icon SPV

बंद आंगनवाड़ी केंद्र में बन रहा 40 बच्चों का आहार ,सीडीपीओ ने दिया जांच का आदेश

अभी तक अधूरा है। आंगनवाड़ी केंद्र , चढ़ा भ्रष्टाचार की भेट

गाज़ीपुर गोविंदपुर,प्राथमिक विद्यालय के प्रांगड़ में बने आंगनवाड़ी केंद्र का सामाजिक संगठन के द्वारा निरीक्षण किया गया , तो पता चला कि आंगनवाड़ी का बहुत बुरा हाल है ,जबसे सेंटर बना है आज तक कभी खुला ही नहीं ,बरामदे में बालू का ढेर लगा हुआ है ।इसकी सूचना ग्राम सचिव को दी गई ,मौके पर तत्काल पहुंची ग्राम सभा की सचिव कुमुद श्रीवास्तव ने आंगनवाड़ी की संचालिका से टेलीफोन पर बात की बच्चों की संख्या पूछा गया तो तो संचालिका ने बताया कि आज 40 बच्चों का खाना बन रहा है , प्रतिउत्तर देते हुए सचिव ने कहा कि मैं मौके पर हु ।आज आपकी चोरी पकड़ी गई है।मैं हैरान हु आंगनवाड़ी की मौजूदा स्थिति देख कर ,इसकी शिकायत बीडीओ मरदह से करुंगी । जिला मंत्री राकेश यादव ने सीडीओ गाजीपुर को भी फोन कर बदहाल सेंटर की जानकारी दी,जैसे ही इसकी सूचना ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंची हड़कंप मच गया आननफानन में धनेश्वर सरोज सीडीपीओ मरदह आंगनवाड़ी की स्थिति देखने मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि यह घोर लापरवाही है । कमी साफ़ नजर आ रही है। सरकार की मंशा के विरुद्ध कार्य किया गया है । दोषियों को बक्सा नहीं जाएगा
मौके पर मौजूद समाज सेवी राजकुमार मौर्य संस्थापक बौद्ध कल्याणकारी महिला उत्थान ट्रस्ट ,जिला मंत्री राकेश यादव , चतुर्भुज चौबे ,अनिल सिंह, विद्यालय के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।

Exit mobile version