Site icon SPV

हिंदी भाषा के प्रचार प्रबंधन को मॉरीशस रवाना हुएं डॉ.सचिन सनातनी

स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता रितेश कुमार

वाराणसी। प्रयागराज हिंदी साहित्य समिति संस्थान के हिंदी भाषा के दूसरे देशों तक प्रचार-प्रसार के क्रम में मॉरिशस स्थित संस्थान के हिंदी साहित्य सम्मेलन शाखा के प्रथमा, मध्यमा व उत्तमा हिंदी परीक्षा के बेहतर प्रबंधन एवं मार्गदर्शन हेंतु मॉरीशस के हिंदी प्रचारणी सभा की अध्यक्षा रोहणी रामरूप के निमंत्रण पर पर्यवेक्षक की भूमिका में हिंदी साहित्य समिति,प्रयाग के काशी से प्रचार मंत्री डॉ.सचिन सनातनी, प्रयाग से युवा प्रधानमंत्री कुंतक मिश्र व इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर डॉ. एम पी तिवारी रवाना हुए। ज्ञातव्य हो कि डॉ.सचिन सनातनी विगत 12 वर्षों से हिंदी भाषा के विस्तार व हिन्दी भाषा को राष्ट्र भाषा की दर्जा प्राप्त करवाने के उद्देश्य से 15 देशों सहित वर्तमान में मॉरिशस में भाषा के प्रचार-प्रसार के कार्य में जुटे हुए हैं।

Exit mobile version