Site icon SPV

250 किसानों को निःशुल्क मसूर की मिनीकिट किया गया वितरित

स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल

                           
गाजीपुर । राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत दलहन घटक में केन्द्रीय बीज भण्डार गाजीपुर से उप कृषि निदेशक एवं भूमि संरक्षण अधिकारी गाजीपुर की उपस्थिति में 250 किसानों को निःशुल्क मसूर की मिनीकिट वितरित किया गया। उप कृषि निदेशक ने बताया है कि उपरोक्त योजनान्तर्गत भारत सरकार द्वारा जनपद को 700 पैकेट (प्रति पैकेट 8 किग्रा०) मसूर मिनीकिट प्राप्त हुए है। भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जन जाति गौरव वर्ष 2024 के उपलक्ष्य में अनुसूचित जन जाति के उत्थान के लिए किसानों, भूमि धारक /पट्टा धारक को लाभान्वित करने के उद्देश्य से यह योजना संचालित की गयी है ताकि अनुसूचित जन जाति के लोग भी अन्य किसानों की भांति लाभ प्राप्त कर समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सके, जिससे उनके अन्दर खेती के प्रति उत्सुकता बनी रहे। आज केन्द्रीय बीज भण्डार गाजीपुर से 250 किसानों को निःशुल्क मसूर बीज मिनीकिट वितरित किया गया तथा समस्त विकास खण्ड के राजकीय कृषि निवेश केन्द्रों के माध्यम से पॉश मशीन द्वारा अगूंठा लगाकर निःशुल्क वितरित किया जा रहा है।

Exit mobile version