Site icon SPV

वाराणसी मण्डल के नोडल अधिकारी श्रीकान्त गोस्वामी द्वारा खाद्य एवं रसद विभाग के धान क्रय केन्द्र बी-पैक्स ताडीघाट,जमानियां का किया औचक निरीक्षण

स्वतंत्र पत्रकार विज़न

गाज़ीपुर। अपर आयुक्त एवं निबन्धक प्रशासन, सहकारिता उ०प्र० लखनऊ एवं वाराणसी मण्डल के नोडल अधिकारी श्रीकान्त गोस्वामी द्वारा धान कय केन्द्र बी-पैक्स ताडीघाट विकास खण्ड रेवतीपुर, जनपद गाजीपुर एवं खाद्य एवं रसद विभाग के धान क्रय केन्द्र जमानियां का औचक निरीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी / प्रबंध निदेशक श्री गोस्वामी द्वारा निरीक्षण के समय क्षेत्रीय कृषकों से धान विक्रय तथा उर्वरक वितरण के सम्बन्ध में वार्ता की गयी तथा डीएपी / यूरिया की समितियों से वितरण से कृषकों को अवगत कराया गया। नोडल अधिकारी द्वारा धान क्रय केन्द्र से 48 घण्टे के भीतर कृषक को अपनी विक्री किये गये धान का भुगतान करने हेतु सम्बंधित एजेंसी को कडे निर्देश दिये गये।
नोडल अधिकारी / प्रबंध निदेशक गोस्वामी द्वारा निरीक्षण के दौरान सहकारिता विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि किसानों को उर्वरक उपलब्धता में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, एवं धान खरीद में पूरी पारदर्शिता के साथ किसानों की ही उपज की खरीद की जाए।

Exit mobile version