Site icon SPV

पलिया नगर पालिका के उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी आलोक मिश्र भइया के कार्यालय का हुआ उद्घाटन

स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता

लखीमपुर खीरी।
जनपद की पलियाकलां नगर पालिका में इस समय नगर पंचायत के उपचुनाव का प्रचार पूरे शबाब पर है।इस उपचुनाव के परिणाम को लेकर इस बार राजनीतिक विश्लेषक भी कुछ कहने की स्थिति में नहीं है।कोई इसे भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी गुप्ता और निर्दलीय प्रत्याशी आलोक मिश्रा के बीच सीधी टक्कर बता रहा है तो कोई सपा प्रत्याशी और आलोक मिश्रा के बीच सीधी टक्कर बता रहा है।फिलहाल इस बार पलियावासी भी कुछ नया परिणाम देने का मूड बना चुके हैं और उनकी चुप्पी कुछ इसी ओर संकेत कर रही है।
प्रतिष्ठित व्यापारी राजेंद्र गुप्ता,पूर्व सभासद नत्थू सिंह,पूर्व सभासद मुकेश कुमार,राजाराम मानक के द्वारा आलोक मिश्र भइया के माल गोदाम रोड स्थित कार्यालय का उद्घाटन किया किया गया।
निर्दलीय प्रत्याशी आलोक मिश्र द्वारा सभी का मलार्पण कर स्वागत किया गया।इस दौरान आलोक मिश्र भइया जिंदाबाद व आलोक भैया तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं के लगे नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा।
उद्घाटन के दौरान सुभाष दास ,गुड्डू मद्धेशिया, गुप्ता, हरिओम गुप्ता,, रामकुमार लोधी, कंगालाल मौर्य, कुलदीप मौर्य, राजेश श्रीवास्तव, अजय गुप्ता, जगदीश कुमार,विमल दीक्षित,पंडित विजय तिवारी, एडवोकेट दीपक पांडे सूरज गौतम दीपक कुमार समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
इस मौके पर आलोक भैया ने साफ शब्दों में कहा कि वादा नही विकास करेंगे।पलिया नगर में खेल का मैदान, जनता के लिए पार्क और शारदा तट पर एक यादगार काम करेंगे।

Exit mobile version