Site icon SPV

स्वाइल हेल्थ कार्ड एवं स्कोप सर्टिफिकेट का हुआ वितरणपरीक्षा के बाद परिणाम आवश्यक – टी.राम

स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता रितेश कुमार

दानगंज- नमामि गंगे योजनान्तर्गत चोलापुर विकास खण्ड मे चलाये जा रहे जैविक खेती अभियान के तहत क्षेत्र के किसानों को भारतीय पार्टीसिपेटरी गारंटी सिस्टम ( पीजीएस जैविक) सर्टीफिकेट वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा क्षेत्र अजगरा के विधायक त्रिभुवन राम ने कहा कि जिस प्रकार हम कोई परिक्षा देते हैं तो उसका परिणाम सर्टिफिकेट प्राप्त हो जाता है उसी प्रकार जैविक खेती करने वाले किसानों को जैविक का प्रमाण पत्र जरूरी है उक्त बात क्षेत्र के जगदीशपुर ग्राम में शुक्रवार को आयोजित प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में कहीं।इसी क्रम मे शुक्रवार को क्षेत्र के परानापट्टी, ताड़ी, जगदीशपुर, लखनपुर, लश्करपुर, मुरली व मुनारी गाँव के जैविक खेती करने वाले कृषकों को स्वाइल हेल्थ कार्ड एवं स्कोप सर्टिफिकेट वितरित किया। उक्त प्रमाण पत्र के आधार पर अब किसान अपने जैविक उत्पाद की बिक्री कर सकते हैं।
अब किसान कर सकेंगे अपने जैविक उत्पादों की बिक्री
नमामि गंगे योजना के प्रोजेक्ट हेड स्वामी शरण कुशवाहा ने बताया कि स्कोप प्रमाण पत्र (पीजीएस-जैविक) जैविक खेती करने वाले किसानो को तीन वर्ष उपरांत मिट्टी की जांच तथा उत्पादो की जांच के उपरांत उसे पीजीएस जैविक प्रमाण पत्र दिया जाता है। इस प्रमाण पत्र के आधार पर किसान अपने जैविक उत्पादों को बाजार में आसानी से बिक्री कर सकते हैं उप कृषि निदेशक श्री अखिलेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में पीजीएस सर्टिफिकेट वितरण का कार्यक्रम कृषि विभाग व ईश एग्रीटेक के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में नमामि गंगे योजना के प्रोजेक्ट हेड स्वामी शरण कुशवाहा व मास्टर ट्रेनर देवमणि त्रिपाठी द्वारा पीजीएस प्रमाण पत्र की उपयोगिता के सम्बंध में किसानों को विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी।। – इस दौरान अजय यादव, सौरभ रघुवंशी,शिव बली पटेल,सोहनलाल, फौजदार यादव, राजेश गिरी, विजय शंकर मौर्य, मदन मोहन चौबे, गुलाब पटेल सहित प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।

Exit mobile version