Site icon SPV

इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी रोचडेल पायनियर्स अवार्ड से किये गए सम्मानित

*सहकारी क्षेत्र में नवाचार और वित्तीय स्थिरता में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला यह प्रतिष्ठित पुरस्कार

*डॉ. वर्गीज कुरियन के बाद इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले दूसरे भारतीय बने डॉ. उदय शंकर अवस्थी

*सहकार भारती पैक्स प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक और इफको आरजीबी सदस्य राजदत्त पांडे ने दी बधाई और कहा-भारतीय सहकारी क्षेत्र के लिए यह गर्व का क्षण

स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता

लखीमपुर खीरी।
इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी को 2024 के प्रतिष्ठित रोचडेल पायनियर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।यह सम्मान उन्हें सहकारी क्षेत्र में नवाचार और वित्तीय स्थिरता में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया।डॉ. अवस्थी, डॉ. वर्गीज कुरियन के बाद इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले दूसरे भारतीय हैं, जो भारतीय सहकारी आंदोलन के प्रति उनके समर्पण और योगदान को मान्यता देता है।
इस ऐतिहासिक समारोह का आयोजन नई दिल्ली में किया गया था, जिसमें अंतरराष्ट्रीय सहकारी संघ (आईसीए) के अध्यक्ष एरियल गुआर्को ने डॉ. अवस्थी को यह पुरस्कार प्रदान किया।इस अवसर पर इफको और केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में सहकारी आंदोलन को नई दिशा देने के लिए डॉ. अवस्थी की मेहनत को सराहा गया।
डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने 1976 में इफको से जुड़ने के बाद इसे भारत का सबसे बड़ा उर्वरक उत्पादक और वैश्विक स्तर पर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) प्रति व्यक्ति के हिसाब से सबसे बड़ा सहकारी संगठन बना दिया।उनका नेतृत्व और दूरदृष्टि इफको को न केवल भारत में बल्कि विश्वभर में सहकारी आंदोलन के क्षेत्र में अग्रणी बना चुकी है।
डॉ. अवस्थी की अगुवाई में इफको ने नैनो फर्टिलाइजर जैसे अत्याधुनिक उत्पादों को विकसित किया है, जो कृषि क्षेत्र में एक नई क्रांति लेकर आए हैं। इफको अब तक 2.04 करोड़ नैनो यूरिया और 44 लाख नैनो डीएपी की बोतलें बेच चुका है। इसके साथ ही 80,000 से अधिक किसानों और ग्रामीण उद्यमियों को प्रशिक्षित भी किया गया है।अब इफको 25 देशों में नैनो फर्टिलाइजर निर्यात करने की योजना बना रहा है, जिससे भारतीय सहकारी संगठन की वैश्विक उपस्थिति और मजबूत होगी।
इस सम्मान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सहकारिता से समृद्धि’ के दृष्टिकोण का प्रतीक माना जा रहा है। डॉ. अवस्थी ने इस मौके पर कहा कि यह पुरस्कार इफको की प्रतिबद्धता और सहकारी आंदोलन के प्रति हमारे योगदान का प्रतीक है।उन्होंने देशभर में सहकारी क्षेत्र के विस्तार के लिए किए गए प्रयासों पर भी प्रकाश डाला।
डॉ. अवस्थी को इस सम्मान पर सहकार भारती पैक्स प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक एवं इफको आरजीबी सदस्य राजदत्त पाण्डेय सहित अन्य सहकारी जनों ने बधाई दी और उन्हें शुभकामनाएं दी। इस सफलता को उन्होंने भारतीय सहकारी क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण बताया।

Exit mobile version