Site icon SPV

श्रीअन्न उत्पादन की आधुनिक तकनीक सीखने को किसानों का भ्रमण दल अयोध्या रवाना

जिला उपाध्यक्ष व उप कृषि निदेशक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता रितेश कुमार

वाराणसी –
प्रदेश सरकार द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से संचालित “उप्र मिलेट्स (श्रीअन्न) पुनरोद्धार कार्यक्रम” अन्तर्गत जनपद के 50 किसानों का दल श्रीअन्न के आधुनिक खेती की तकनीक सीखने के लिए बृहस्पतिवार को अयोध्या के लिए रवाना हुआ। राज्य के अन्दर श्री अन्न के उत्पादन तकनीकी,मूल्य सर्म्वद्धन तकनीकी का अध्ययन एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु कृषकों के भ्रमण दल को पॉच दिनों के लिए आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्यौगिकि विश्वविद्यालय, कुमारगंज अयोध्या के लिए चॉदपुर स्थित कृषि भवन से भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह एवं उप कृषि निदेशक अखिलेश सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखकर रवाना किया।
उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड से श्रीअन्न के उत्पादन मे रूचि रखने वाले 6 से 7 कृषक भ्रमण दल में शामिल हैं। किसानों के भ्रमण दल को रवाना करने पूर्व कृषि भवन सभागार में किसानों को सम्बोधित करते हुए उप कृषि निदेशक ने कहा कि किसान भाई श्रीअन्न उत्पादन की आधुनिक तकनीकी का अध्ययन व प्रशिक्षण प्राप्त कर जनपद के अन्य किसानों को भी प्रशिक्षित करें एवं जनपद को श्रीअन्न के उत्पादन मे अग्रणी बनायें।
किसानों का भ्रमण एफपीओ कृषक उत्पादक संगठन एवं औद्यानिक विपणन समिति लिमिटेड टिकरी द्वारा कराया जा रहा है।इस दौरान कृषि विभाग के कर्मचारी सहित एफपीओ एवं औद्यानिक विपणन समिति लिमिटेड टिकरी के अनिल कुमार सिंह के साथ अन्य सदस्य उपस्थित रहें।

Exit mobile version