स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव
गाजीपुर। जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 644/2024 धारा 103(1) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित घटना मे संलिप्त अभियुक्त करन कुमार बिन्द पुत्र स्व0 धर्मदेव बिन्द निवासी ग्राम बरहनिया (मिश्रवलिया) थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 22 वर्ष को 05 दिसम्बर 2024 को प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय मय हमराह रेलवे स्टेशन पूर्वी छोर गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से आलाकत्ल बरामद किया गया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। विवरण के दौरान अभियुक्त करन कुमार बिन्द उपरोक्त से घटना के बारे मे पूछताछ किया गया तो बताया कि मुझसे बहुत बड़ी ग़लती हो गयी। मैं सटरिंग का काम करता हूं तथा साथ में ही काम करने वाले अपने ही ग्राम सभा के पंचवटिया के रहने वाले लड़के विशाल बिन्द पुत्र जितेन्द्र बिन्द की 28 नवम्बर 2024 को दोपहर में फुल्लनपुर काली नगर कॉलोनी श्यामदेव बिन्द के डेरे में पहले उसके सिर में हथौड़ी मार कर हत्या करने के बाद बगल में रखी चारपाई में से लोहे की ब्लेड से रस्सी काटकर उसी रस्सी के फंदे से छत के छल्ले में बांध कर विशाल बिन्द को लटका दिया जिससे किसी को शक न हो कि उसकी हत्या हुई है। उसके बाद मैं वहां से चल गया और बाद आकर लोगों को विशाल बिन्द को फाँसी लगाकर कर आत्म हत्या करने की सूचना दिया था।
बरामदगी
1 .आला कत्ल लोहे का हथौडा
आपराधिक इतिहास
1 . मु0अ0सं0 644/2024 धारा 103(1) बी0एन0एस0 थाना कोतवाली गाजीपुर
2 . मु0अ0सं0 422/2022 धारा 323,504,506 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1 . प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय मय हमराह थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर