Site icon SPV

निघासन पुलिस को मिली बड़ी सफलता,खैरहनी मन्दिर में हुई चोरी का खुलासा

कोतवाल महेश चंद्र के कुशल मार्गदर्शन में दो अभियुक्त गिरफ्तार,सामान बरामद

स्वतंत्र पत्रकार विजन
वी के मिश्रा

लखीमपुर खीरी।
करीब एक सप्ताह पूर्व निघासन कोतवाली क्षेत्र के खैरहनी गाँव मे स्थित मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।साथ ही चोरी किया गया छत्र, टूटी झालर व घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद की है।दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में जनपद स्तर पर चलाये जा रहे वारण्टी /वांछित/ चोरी की घटनाओं में शामिल अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी निघासन श्रीमती महक शर्मा के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक थाना निघासन महेश चन्द्र के कुशल मार्गदर्शन में निघासन पुलिस बल द्वारा चोरी की घटना में शामिल राहुल कुमार पुत्र उत्तम कुमार निवासी बल्लीपुर थाना मझगई उम्र करीब 22 वर्ष तथा विमल कुमार पुत्र गयाप्रसाद निवासी बल्लीपुर थाना मझगई उम्र करीब 23 वर्ष को ग्राम बरुही फार्म को जाने वाले मार्ग बह्रद ग्राम दुबहा से गिरफ्तार किया गया।नियमानुसार अभियुक्तगण राहुल कुमार व विमल कुमार के विरूद्ध कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि ग्राम खैरहनी स्थित बरमबाबा मन्दिर में गत 29 नवम्बर 2024 को दिन में मन्दिर में स्थित माता मन्दिर से सफेद धातु का छत्र चोरी हुआ था।वादी नंगादास पुजारी बरमबाबा मन्दिर की तहरीरी सूचना पर थाना निघासन पर मु0अ0सं0 318/2024 धारा 305 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था। विवेचना के क्रम में अभियुक्तगण राहुल कुमार पुत्र उत्तम कुमार निवासी बल्लीपुर थाना मझगई व विमल कुमार पुत्र गयाप्रसाद निवासी बल्लीपुर थाना मझगई का नाम प्रकाश में आया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार तिवारी,हेड कांस्टेबल मनीष मिश्र,कांस्टेबल अमित सिंह,कांस्टेबल राहुल कुमार व कांस्टेबल रवि कुमार शामिल रहे।

Exit mobile version