Site icon SPV

गीडा क्षेत्र के गोलीकांड में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

अन्य आरोपियों की तलाश जारी–एसपी नार्थ

मंगलवार को अमटौरा गांव में विवाद को लेकर गोली मारकर हुई थी हत्या

पांच आरोपी नामजद, तलाश रही पुलिस

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर गीडा थाना क्षेत्र के अमटौरा गांव में मंगलवार को हुई खूनी संघर्ष मै मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज विधिक कार्यवाही की जा रही।गीडा थाना क्षेत्र के अमटौरा गांव में हुए गोली कांड में बुधवार को मुख्य आरोपी शशि शंकर सिंह उर्फ पीकलू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।बता दें कि सोमवार सायं को शिवधनी निषाद और पीकलू सिंह परिवार में रास्ते में खड़ी साइकल को हटाने को लेकर विवाद हो गया था। लेकिन उसके दूसरे दिन मंगलवार को पुनः दोनों पक्षों में विवाद हुआ जिसमें शशि शंकर सिंह उर्फ पिकलू ने अपने लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया। उसी दौरान शिवधनी निषाद की मौके पर मौत हो गई।
जांच के दौरान गीडा पुलिस ने कुल पांच लोगों को नामजद कर तलाश में जुटी थी, पुलिस ने बुधवार को मुख्य आरोपी पिकलु सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

Exit mobile version