स्वतंत्र पत्रकार विजन
इक़बाल अहमद
जनपद गोरखपुर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने बुधवार सुबह सहजनवां रेलवे स्टेशन के पास मंडी में छापा मारा। यहां अरहर की दाल में खेसारी की दाल मिलाकर बेचने की पुष्टि हुई। साथ ही पुराने आलू का छिलका केमिकल मिलाकर उतारने का मामला सामने आया। केमिकल से छिलका उतारने से यह आलू नया जैसा दिख रहा है।
सहायक खाद्य आयुक्त डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि आलू के नमूने लेकर बाकी को नष्ट करा दिया गया है। दाल का भी नमूना लिया गया है। इसमें खेसारी की दाल मिली है। यह दाल स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक होती है।इससे पहले कौड़ीराम में जहरीले रसायन से केला पकाने की पुष्टि के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने विक्रेता पर वाद भी दर्ज कराया है।