Site icon SPV

पिकअप की टक्कर से पति पत्नी की दर्दनाक मौत

गिरिश नारायण शर्मा
स्वतंत पत्रकार विजन

जनपद देवरिया महुवाडीह थाना क्षेत्र के देवरिया मार्ग पर रामपुर गौनरिया चौराहे पर आज दिन में घर लौटते समय बाइक से जा रहे जयकिशन यादव और उनकी पत्नी किरन यादव को देवरिया की तरफ से आ रही पिकअप Up 52T 8202 ने ठोकर मार दी। इससे मौके पर ही दोनो पति पत्नी की मौत हो गई
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिकअप को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू की | खबर ग्राम चिऊरहा हुलासपुर निवासी थाना महुवाडीह जनपद देवरिया के राम किशन s/o स्वर्गीय अयोध्या यादव के भाई और भाभी किसी काम से रामपुर गए थे लौटते समय देवरिया से आ रही पिकअप जिसपर हार्डवेयर का सामान लदा हुआ था जिसके ड्राइवर की लापरवाही से सामने से आ रहे जय किशन और किरन यादव के उपर गाड़ी चढ़ा दिया जहा मौके पर ही दोनो पति पत्नी की मौत हो गई जहा ये खबर सुनते ही घर में चीख पुकार होने लगा और और उनके सुभचिंतको का रो रोकर बुरा हाल है| जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है पुलिस विभाग आगे की कार्यवाही शुरू कर दिया है

Exit mobile version