Site icon SPV

बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ निकला जन आक्रोश रैली

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

ग़ाज़ीपुर। बांग्लादेश में हो रहे नरसंहार, महिलाओं के साथ हो रहे दुराचार और हिन्दुओं की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाये जाने एवं चिन्मय कृष्ण दास की अवैध गिरफ्तारी के विरोध में आज जन आक्रोश मार्च निकाला गया। यह मार्च शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए जिला मुख्यालय पहुंचा। जन आक्रोश मार्च के जरिये हिन्दू रक्षा समिति द्वारा बांग्लादेश सहित पूरे विश्व में हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए देश की सरकार से हर सम्भव कदग उठाने की मांग की गई।
समीति ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए वहा शान्ती एवं सौहार्द कायम रखने हेतु भारत सरकार से व अन्य सरकारों से अपेक्षा है।आज गाजीपुर के सभी हिन्दू संगठन जिसमें व्यापारिक, सामाजिक, धार्मिक संगठनों द्वारा बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं के प्रति अत्याचार के विरुद्ध जनाक्रोश मार्च किया गया तथा सभी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। समिति द्वारा भारत सरकार को ज्ञापन भेजते हुए उचित कार्यवाही और इस्कान के प्रमुख चिन्मय कृष्णदास प्रभु एवं उनके दो सहयोगियों को बांग्लादेश सरकार अविलम्ब मुक्त करने की मांग की गई। इस दौरान मुख्य रूप से अशोक राय, नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, दीपक, विपिन, सूरज, अनुज, रवि राज, विनोद अग्रवाल, राजकुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version