युवा व्यवसायी व पत्रकार सुनील अग्रहरि ने अंग वस्त्र पहनाकर किया सम्मान
जीपीए के सुनील श्रीवास्तव,जिला उपाध्यक्ष अतुल सिंह व तहसील अध्यक्ष महबूब पठान व सुनील श्रीवास्तव ने माल्यार्पण कर किया स्वागत
पीएन पाण्डेय ने कहा कि यह सम्मान सभी पत्रकार बंधुओ का है
स्वतंत्र पत्रकार विजन
सुनील अग्रहरि
मेंहदावल,संत कबीर नगर।
अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान से सम्मानित होकर मेंहदावल नगर में प्रथम आगमन पर जनपद के वरिष्ठ पत्रकार,प्रबन्ध संपादक पी एन पांडेय का युवा व्यवसायी व पत्रकार सुनील अग्रहरि ने अंग वस्त्र व जीपीए जिला उपाध्यक्ष अतुल सिंह तहसील अध्यक्ष महबूब पठान ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान से सम्मानित हुए वरिष्ठ पत्रकार, प्रबन्ध संपादक पी एन पांडेय ने कहा कि यह सम्मान सिर्फ मेरा सम्मान नहीं बल्कि पूरे जनपद समेत पूरे पूर्वांचल के पत्रकार बंधुओं का सम्मान हैं।इसके पूर्व भी विदेश की सरजमीं नेपाल में शार्क गौरव सम्मान से सम्मानित हो चुका हू।इसका श्रेय कही ना कही धराधाम के संस्थापक शिरोमणि सौरभ पांडेय को जाता हैं जिन्होंने मुझे सार्क गौरव सम्मानसे लेकर अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया। वरिष्ठ पत्रकार पी एन पांडेय अतुल्य भारत चेतना,स्वतंत्र पत्रकार विजन, पूर्वांचल न्यूज 24 समेत 8 समाचार पत्रों के प्रबन्ध संपादक भी हैं।
पी एन पांडेय के प्रथम मेंहदावल नगर आगमन पर नगर के राहुल रेस्टोरेंट पर हुआ स्वागत
अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान से सम्मानित होने के पश्चात प्रथम नगर आगमन पर वरिष्ठ पत्रकार, प्रबन्ध संपादक पी एन पांडेय का जीपीए जिलाउपाध्यक्ष अतुल सिंह व तहसील अध्यक्ष महबूब पठान के नेतृत्व में नगर के राहुल स्वीट्स व रेस्टोरेंट पर माल्यार्पण कर स्वागत किया इस अवसर पर अतुल सिंह,सुनील श्रीवास्तव,महबूब पठान,विवेक सिंह,नितेश मिश्रा समेत पत्रकार गण उपस्थित रहे।