स्वतंत्र पत्रकार विजन
इक़बाल अहमद
जनपद गोरखपुर ब्रह्मलीन परम पूज्य महन्त अवेद्यनाथ जी महाराज षष्टम अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का परिणाम प्रतियोगिता का पहला तथा उद्घाटन मुकाबला राजस्थान बनाम एस एस बी के मध्य खेला गया जिसमें राजस्थान नें एस एस बी को रोमांचक मुकाबले में 52-40 अंक के अन्तर से पराजित किया। दूसरा मैच आंध्र प्रदेश बनाम चंण्डीगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें आंध्र प्रदेश नें चंण्डीगढ़ को 50-19 अंको के अंतर से पराजित किया। आंध्रप्रदेश के तरफ से सचिन एवं गोल्डी तथा चंण्डीगढ़ की तरफ से विशाल नें अच्छा प्रदर्शन किया। तृतीय मैच पंजाब बनाम वेस्ट कमांण्ड आर्मी दिल्ली के मध्य खेला गया जिसमें पंजाब नें वेस्ट कमांण्ड आर्मी दिल्ली को रोमांचक मुकाबले में 28-26 अंको के अन्तर से पराजित किया। पंजाब की तरफ से रेडर गुलदीप एवं डिफेंस में बलराज तथा वेस्ट कमांण्ड आर्मी दिल्ली की तरफ से राहुल एवं हरी नें अच्छा प्रदर्शन किया।