Site icon SPV

ब्रेकर को लेकर हुआ विवाद , जम कर बरसे ईट पत्थर

गर्भवती महिला निर्जला राजभर घायल , बाल बाल बची तीन साल की बच्ची

रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर दीदोहार , भीखरपुर , ब्रेकर को लेकर उठे विवाद में चार घरों का सीट दबंगों ने ईट पत्थर फेंक कर तोड़ डाले , जिस वक्त एट पत्थर चलाया जा रहा था उसे वक्त निर्जला राजभर अपने 3 साल की बच्ची को लेकर के रूम में सो रही थी मंजू देवी गर्भवती हैं ऊपर से तोड़फोड़ की आवाज सुन घबरा गई वह पूरा मामला समझ पाती तब तक ऊपर से ईंट पत्थर सीमेंट सेट को तोड़ते हुए अंदर आने लगा जैसे तैसे कर भाग कर जान बचाई मंजू देवी को भी चोट आई हैं, उसके बाद मंशा देवी को भी दबंगों ने पूरी तरह से पीटा चारों तरफ अपरा तफरी मच गई मौके पर पहुंची 112 नंबर दोनों पक्षों को थाने ले आई प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी पीड़ित पक्ष का मेडिकल होना बाकी है
यह मामला रोड पर बने ब्रेकर को लेकर हुआ मामूली झड़प के बाद प्लानबद्ध तरीके से पथराव कर घर में तोड़फोड़ की गई पीड़ित
गुड्डू राजभर, पुत्र सुदर्शन राजभर ,जोगिंदर राजभर पुत्र सुदर्शन ,परमा राजभर , मोती राजभर ,सुब्बा राजभर , मंशा देवी घायल ,

Exit mobile version