Site icon SPV

किचन की सुरक्षा के लिए सेफ्टी बाल का करें इस्तेमाल

स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवादाता रितेश कुमार

वाराणसी- बडागांव क्षेत्र के बलदेव बालिका विद्यालय ने आपकी रसोई आपकी जिमेदारी नामक विषय पर एक विचार गोष्टि का आयोजन किया गया ।गोष्टि में विचार व्यक्त करते हुए सतीश कुमार ने बताया कि एलपीजी सिलेंडर को सुरक्षित प्रयोग करने की सलाह देते हुए बताया कि आपकी सुरक्षा हनारी जिमेदारी है इसलिए आप सब रसोई में साफ सफाई के साथ ही उसका सुरक्षित प्रयोग करें जिससे दुर्घटना रोकी जा सके ।किचन में सुरक्षा के लिये एक सेफ्टी बाल का भी प्रयोग करे जो गैस लीकेज या आग लगने की स्थिति में तेज आवाज के साथ फट जाएगा और किचन में लगी आग को काबू में ला देगा सेफ्टी बाल की वैधता पांच वर्ष होती है ।।इस दौरान मुख्य रूप से एसडी अग्रवाल ,सतीश कुमार फील्ड अफसर मनीष चौबे हैदर अब्बास राकेश त्रिपाठी ,ध्रुव गुप्ता , गयासुद्दीन अंसारी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे । खाना पकाने व बेहतर तरीके से परोसने की प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार चन्द्र कला वर्मा बलदेव इंडेन गैस द्वितीय पुरस्कार सुरभि मिश्रा तृतीय पुरस्कार नीतू देवी रही।

Exit mobile version