Site icon SPV

फिजियोथैरेपिस्ट का राष्ट्रीय अधिवेशन 1 दिसंबर को गोरखपुर में

पूर्वांचल फिजियोथैरेपिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन एवं केएमसी मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में होगा आयोजन

1 दिसंबर दिन रविवार को गोकुल अतिथि भवन में पूर्वांचल फिजियोथैरेपिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन और केएमसी मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय भौतिक चिकित्सा का सम्मेलन होना सुनिश्चित है । जिसमें देश के कई राज्यों से मेहमान प्रवक्ता व विशिष्ट फिजियोथैरेपिस्ट उपस्थित होंगे । सभी उपस्थित वक्ता एवं फिजियोथैरेपिस्ट चिकित्सा की नई-नई विषयों पर विद्यार्थियों को सिखाने के साथ-साथ आने वाले समय में फिजियोथेरेपी के विकास और चुनौतियों पर भी चर्चा करेंगे । इस पूरे कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह, पेपर प्रेजेंटेशन, पोस्टर प्रेजेंटेशन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी शामिल किया जाएगा । नेशनल कांफ्रेंस में मुख्य आकर्षण बाहर से आए हुए प्रोफेसर सहित विभिन्न कॉलेजों के प्रतिनिधि होंगे, जो अपने विचारों से छात्रों को अवगत कराएंगे । इस आशय जानकारी देते हुए केएमसी मेडिकल के फिजियोथेरेपी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ धनंजय व पूर्वांचल फिजियोथेरेपिस्ट वेलफ़ेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राकेश सिंह ने बताया कि पूर्वांचल में काम करने वाले सभी फिजियोथैरेपिस्ट के लिए यह अधिवेशन वरदान साबित होगा । साथ ही साथ अलग-अलग क्षेत्र में आ रही चुनौतियों पर चर्चा कर समस्याओं का समाधान भी निकाला जा सकेगा। मेहमानों के माध्यम से छात्र फिजियोथेरेपी के उपयोगिता और चुनौतियों पर विस्तृत ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे । ठंड के दिनों में घुटनों के दर्द और जोड़ों के दर्द में बढ़ोतरी देखी जाती है। साथ ही साथ विभिन्न समस्याओं के लिए दवा रहित चिकित्सा फिजियोथेरेपी के माध्यम से उपलब्ध हो रही । आज समाज में फिजियोथेरेपी को लेकर जागरूकता फैल रही है और इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य फिजियोथेरेपी के उद्देश्यों को लोगों तक पहुंचना है । इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में फिजियोथेरेपी के प्रोफेशनल शामिल होंगे।

Exit mobile version