Site icon SPV

निघासन में आये दिन लगती है जाम,कोतवाल ने खुद संभाला मोर्चा

स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता

लखीमपुर खीरी।
जाम के मामले में निघासन लगातार जिला मुख्यालय जैसी जाम की त्रासदी का सामना कर रहा है।शनिवार को कोतवाल निघासन ने जब यह दृश्य देखा तो उनके धैर्य का बांध टूट गया।जैसे ही पलिया रोड की तरफ उनकी गाड़ी मुड़ी, बेतरतीब ढंग से खड़े दर्जनों ऑटो को देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाकर खुद मोर्चा संभाला।यह वाकया शनिवार अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे का है।वह चाहते तो खुद गाड़ी पर बैठे रहकर अपने मातहतों को भेज सकते थे।लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया बल्कि खुद मोर्चा संभाला।एक संवेदनशील और जिम्मेदार थाना प्रभारी की भूमिका निभाते हुए उन्होंने ऑटो चालकों को कड़ी नसीहत देते हुए खुद खदेड़ा।जिसने भी यह दृश्य देखा, उसने कोतवाल साहब की जमकर तारीफ की।कई लोगों ने बताया कि हमने इस तरह पहली बार देखा है जब कोई थाना प्रभारी आम जनमानस को जाम के झाम से सहूलियत दिलाने के लिए खुद इस तरह से गाड़ी से उतरकर मोर्चा संभाला हो।फिलहाल जिन लोगों ने भी यह दृश्य देखा,वह कोतवाल साहब की इस पहल की जमकर सराहना कर रहे हैं।

Exit mobile version