Site icon SPV

जलालाबाद ग्राम सभा के गाजीनगर में सौहार्द एवं बंधुत्व मंच द्वारा किया गया एक गोष्ठी का आयोजन

रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन

समाज में आपसी सौहार्द में बढ़ती खटास भारत में एकता अखंडता की दुश्मन ,समाज सेवी हिमांशु मौर्य
गाज़ीपुर,जलालाबाद ग्राम सभा के गाजीनगर में सौहार्द एवं बंधुत्व मंच द्वारा आज एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे सौहार्द साथी हिमांशु मौर्य ने लोगो से अपील की कि आइए साथ मिलकर प्रेम भाईचारा,बंधुत्व की भावना को आगे बढ़ाएं,एक साथ उठने बैठने की परंपरा दोबारा शुरू करें,एक दूसरे की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं,जिससे समाज में खुशहाली आए।
साथ ही साथ हिमांशु मौर्य ने संविधान में निहित पंथ निरपेक्षता को संदर्भित करते हुए बताया कि सभी धर्म संप्रदाय को समान अधिकार प्राप्त है।
बैठक में समाजसेवी बृजेश जी ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर ने संविधान में सबको सामान शिक्षा ,स्वास्थ्य का अधिकार दिया जिसका उपयोग हम लोगो को करना चाहिए बहुत संघर्षों के बाद ये अधिकार हम लोगो को मिल पाया है वहीं समाजसेवी विश्वजीत कुमार ने लोगो को एकजुट होकर चलने की बात कहे तथा सौहार्द बंधुत्व मंच जलालाबाद के उपाध्यक्ष कमाल अंसारी ने कहा कि देश को आजाद करने में मुस्लिम समाज का बड़ा योगदान रहा है जिसका सबूत इंडिया गेट पर लिखे शहीदों के नमो में सबसे अधिक मुस्लिम समुदाय के लोगों के नाम है। वहीं उपस्थित जन समुदाय ने कहा कि हम लोग शांति तथा सौहार्द के लिए हमेशा कार्य करते रहेंगे । गोष्ठी में मो० सुकुरुद्दीन ,इरफान ,फिरोज अहमद ,गुफ्तार अहमद , मो० कुर्बान, अंसार अहमद, लाल मोहम्मद ,कमरुद्दीन,इलियास ,
महमूदल हसन ,फिरोज, सुभान, इरशाद अहमद , मो० अमीर ,अल्ताफ, अनीश,शहजाद आमीन आदि ग्रामीण साथी मौजूद रहे ।

Exit mobile version