Site icon SPV

छात्रा को चौबेपुर थाने पर नहीं मिला इन्साफ तो

वाराणसी कमिश्नर के आदेश पर हुआ मुकदमा दर्ज

स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवादाता रितेश कुमार

चौबेपुर क्षेत्र वाराणसी स्थानीय सुगुलपुर कि निवासी छात्रा को चौबेपुर पुलिस ने लगाई थाने की चक्कर छात्रा के पिता ने वाराणसी कमिश्नर से लगाई न्याय कि गुहार तब जाकर चौबेपुर पुलिस ने राज सोनकर निवासी बनकट दुसरा लवाकुश सोनकर पिता दुध नाथ सोनकर निवासी चौबेपुर व एक अज्ञात के उपर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आप को बता दें कि छात्रा अपने घर से चौबेपुर बाजार स्थित माध्यमिक कान्या पाठशाला कक्षा नौ की छात्रा है दो महीने से नाबालिग छात्रा को स्कूल आते व जाते राज सोनकर निवासी बनकट का एक युवक छात्रा को स्कूल जाते समय परेशान करता था छात्रा ने अपने माता को बताया की लवकुश सोनकर जो चौबेपुर का रहने वाला है मेरे स्कूल आने जाने कि जानकारी राज सोनकर को देता है। छात्रा ने बता की दिपावली के पांच दिन पहले छात्रा स्कूल जाने के लिये घर से निकली तभी युवक सुभाष इंटर मीडिएट कालेज चौबेपुर के पास गली में छात्रा को डरा धमका कर अपने साथ मोटरसाइकिल पर बैठा कर डुबकियां बाजार एक अपने करीबी रिश्तेदार के मकान पर खींचकर ले गया छात्रा के साथ जबरन दुष्कर्म किया इसके बाद लगभग तीन बजे छात्रा को मोटरसाइकिल पर बैठा कर लाने लगा तो छात्रा ने कहा की मैं यह घटन अपने पिता को बताउंगी तो युवक ने कहा की अगर यह बता घर में किसी को बताया तो तुम्हारे मां पिता व भाई को जान से मरवा दुंगा कहते हुये चौबेपुर चौराहे पर छात्रा छोड़ कर चला गया छात्रा डर व भय के कारण पिता व मां से नहीं बताया व स्कूल जाना बन्द कर दिया कुछ दिन बाद दिनांक 24/11/2024 को समय करीब पांच बजे छात्रा अपने घर से हाईवे के अण्डर से चौबेपुर जा रही थी तभी रास्ते में राज सोनकर व उसके दो साथी एक मोटरसाइकिल से आये छात्रा को धमकी देने लगे कहे कि तुम मेरे साथ चलो नहीं तो तुम्हारे मां पिता को मार डालेंगे छात्रा वहां से भाग कर घर आयी अपने साथ घटित घटना के बारे में पिता से बताईं पिता व छात्रा चौबेपुर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा को लिखित तहरी दे न्याय कि गुहार लगाई पुलिस युवक व उसके साथी की तलाश में जुटी है।

Exit mobile version