Site icon SPV

एसपी समेत 18 पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर।जनपद से एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है. यहां सिपाही की शिकायत पर आईपीएस समेत 18 पुलिसकर्मियों के विरुद्ध नंदगंज थाना में आपराधिक मुकदमा दर्ज हुआ है. इसमें चंदौली जिले के एसपी रहे अमित कुमार (द्वितीय) के साथ कोतवाल, दारोगा और कई सिपाहियों के नाम शामिल हैं. बता दें कि ये मामला साल 2021 का है. तब  चंदौली में तैनात सिपाही अनिल कुमार सिंह ने पुलिस वालों द्वारा की जा रही अवैध धन वसूली का भंडाफोड़ किया था, बाद में जांच में सिपाही के आरोप लगी पाए गए थे. नंदगंज थाने में चंदौली जिले के तत्कालीन एसपी अमित कुमार द्वितीय और 18 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई गाजीपुर के सीजेएम कोर्ट के आदेश पर हुई है। मामले में 2021 में चंदौली में तैनात रहे सिपाही अनिल सिंह ने गंभीर आरोप लगाए थे।
सिपाही अनिल सिंह आरोप लगाया था कि तत्कालीन एसपी समेत 19 पुलिसकर्मी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए जनता से प्रतिमाह 12 लाख 50 हजार रुपए की वसूली करते हैं। इस संबंध में उन्होंने एक सूची भी जारी की थी। आरोपो के बाद एसपी ने अनिल सिंह को बर्खास्त कर दिया था।
कोर्ट का हस्तक्षेप और एफआईआर दर्ज –
अपहरण और शिकायत पर सुनवाई न होने पर अनिल सिंह ने गाज़ीपुर सीजेएम कोर्ट मैं प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट ने जांच के आदेश दिए और 21 सितंबर को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जारी किए। इसके बाद नंदगंज थाना पुलिस ने तत्कालीन एसपी समेत 18 पुलिस कर्मियों के खिलाफ धारा 147, 219, 220, 342,364, 389, 467, 468, 471 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया।

आरोपियों के नाम –

एफआईआर में नामजद आरोपियों में राजीव कुमार, अजीत कुमार, सत्येंद्र यादव, आनंद कुमार गोड़, राणा प्रताप सिंह, अमित सिंह, भूललन यादव, देवेन्द्र कुमार सरोज, प्रेम प्रकाश यादव, नीरज कुमार मिश्र, सत्येन्द्र विक्रम सिंह, अंकित सिंह, गौरव‌ राय, रोहित कुमार, मनोज कुमार, आनन्द सिंह और अजीत कुमार शामिल हैं।

Exit mobile version