Site icon SPV

पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं चोर नहीं हो रहा है एक भी चोरी का खुलासा

स्वतंत्र पत्रकार विजन*
रिपोर्ट- रवि सिंह

बखिरा॥कस्बा में एक के बाद एक हो रही चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। कस्बा चौकी से चंद कदम की दूरी पर चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर खुली चुनौती दे रहे हैं।बुधवार की रात इंटर कॉलेज के समाने एक किराना स्टोर में अज्ञात चोरों ने टीन सेट के द्वारा दुकान में घुसकर काउंटर में रखें छःलाख तीस हजार नगदी लेकर फरार हो गए। सुबह जब दुकान मालिक दुकान खोला तो देखा टीन सेट हटा हुआ है और काउंटर में रखे कैश भी गायब है।इस बात से नाराज व्यापारियों सड़क को जाम करके धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।हिंदू महा सभा की जिला अध्यक्ष आनंद शंकर पाठक ने बताया कि इस दुकान में तीन माह पहले भी चोरियां हो चुकी है वह अन्य कस्बे में आठ और ऐसी चोरी घटना को .अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया है लेकिन कस्बे की पुलिस की लापरवाही की वजह से एक भी चोरी का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है जिससे कस्बे के व्यापारियों में दहशत का माहौल है।लोगों का कहना है कि जब तक चोरी की घटना का खुलासा नहीं होता है तब तक व्यापारियों द्वारा ऐसे ही चक्का जाम किया जाएगा जरूरत पड़ने पर एसपी कार्यालय का भी घेराव करेंगे।पीड़ित मुकेश कुमार जायसवाल पुत्र बैजनाथ जायसवाल कस्बा बखिरा के द्वारा तहरीर में उल्लेख किया गया कि इंटर कॉलेज के सामने किराने की दुकान है बुधवार रात्रि अज्ञात चोरों ने टीन हटाकर काउंटर में रखे कैश छः लाख तीस हजार रुपए गायब कर दिए।पीड़ित ने बताया कि इससे पहले भी मेरे और मेरे भाई की दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते अभी तक एक भी घटना का खुलासा नहीं हो पाया है। कस्बा चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया जिसे आवागमन पुन: चालू हो पाया ।थानाध्यक्ष लाल बिहारी निषाद ने बताया कि पीडित द्वारा तहरीर मिला है जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version