Site icon SPV

स्वर्वेद महामंदिर धाम में विहंगम योग संत समाज समारोह की तैयारियां जोरों पर

स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवादाता रितेश कुमार

वाराणसी चौबेपुर क्षेत्र स्थानीय उमराह में स्वर्वेद महामन्दिर धाम पर कार्यक्रम विहंगम योग संत समाज की स्थापना का शताब्दी समारोह महोत्सव 6 व 7 दिसंबर को स्वर्वेद महामंदिर धाम पर मनाया जायेगा। इस अवसर को और भी ऐतिहासिक बनाने के उदात्त संकल्पना के साथ संस्थान द्वारा 25000 कुण्डीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का भी आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष स्वर्वेद महामंदिर धाम, मुड़ली, उमरहाँ, वाराणसी में मनाया जाता रहा है जो इस वर्ष बहुत भी भव्यता व दिव्यता के साथ मनाया जायेगा आयोजकों के अनुसार इस कार्यक्रम में काफी लोगों के आने की संभावना है कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजन मंडल के सदस्यों ने बताया कि इस अवसर पर दोनों दिन सुपूज्य संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज के श्रीमुख से संगीतमय दिव्यवाणी (जय स्वर्वेद कथा) की दिव्य ज्ञानगंगा प्रवाहित होगी सद्गुरु आचार्य श्री स्वतंत्र देव जी महाराज के आशीर्वचन के साथ ही साथ 25000 कुण्डीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का भी दिव्य व भव्य आयोजन किया जायेगा सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल लगभग 200 एकड़ भू-खंड में विस्तारित किया जा रहा है, जिसमें लगभग 40 एकड़ भूमि पर स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ के आयोजन हेतु 25000 हवन कुण्डों का निर्माण किया जा रहा है। यजमानगणों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए सम्पूर्ण यज्ञ परिसर को 108 ब्लाकों में विभक्त किया जा रहा है और ये सभी ब्लाक हमारे पूर्वज प्राचीन ऋषि महर्षियों के नाम पर होंगे।

Exit mobile version