Site icon SPV

मण्डलायुक्त  वाराणसी मण्डल वाराणसी कौशल राज शर्मा का जनपदीय भ्रमण:

निर्माणाधीन कार्यो को मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण एंव समयबद्ध कार्य कराने का दिया निर्देश

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर – जनपद में 26 नवंबर मंगलवार को मण्डलायुक्त  वाराणसी मण्डल वाराणसी कौशल राज शर्मा का जनपदीय भ्रमण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान उन्होने निर्माणाधीन महिला पी जी कालेज छात्रावास ददरी घाट, ड्रग वेयर हाउस नवीन स्टेडियम, रहीमपुर उर्फ मुस्लिमपुर मे जल जीवन मिशन के तहत कराये जा रहे कार्य, तहसील सैदपुर अन्तर्गत प्रा0 विद्यालय सादी -भादी मे बनाये गये बूथ पर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत चल रहे कार्याे का निरीक्षण किया। उन्होने निर्माणाधीन कार्यो को मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण एंव समयबद्ध कार्य कराने का निर्देश दिया तथा पुनरीक्षण कार्यक्रम मे 18 वर्ष के या उससे उपर के किसी भी व्यक्ति जिसका मतदाता सूची मे नाम दर्ज नही है उसे फार्म-6 भरवाकर सूची मे जोड़ने का निर्देश उपस्थित बी एल ओ को दिया। इस दौरान उन्होने मुस्लिमपुर में पौधरोपण भी किया। मौके पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार, उपजिलाधिकारी सदर प्रखर उत्तम, उपजिलाधिकारी सैदपुर एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।  

Exit mobile version