Site icon SPV

NSUI के कार्यकर्ताओ नें गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा

स्वतंत्र पत्रकार विजन
इक़बाल अहमद

जनपद गोरखपुर छात्रसंघ प्रतिनिधि अंकित पांडेय और NSUI गोरखपुर के जिलाध्यक्ष सुशांत शर्मा के साझा नेतृत्व में गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया ।ज्ञापन में मांग थी कि ABVP के राष्ट्रीय अधिवेशन में जो परिसर विश्वविद्यालय ने ABVP को आवंटित किया था उसका शुल्क रशीद सार्वजनिक किया जाए तथा कार्यक्रम हो जाने के उपरांत भी विश्वविद्यालय परिसर में ABVP के जो प्रचार सामग्री के साधन है उसे तत्काल हटवाया जाए।मिडिया से बातचित के दौरान छात्र नेता अंकित पांडेय ने कहा कि विश्विद्यालय शिक्षा का मंदिर है संगठनों के प्रचार प्रसार से विश्विद्यालय के आम छात्र छात्रों के शैक्षणिक गतिविधि प्रभावित हो रहें हैं जो सरासर गलत है विश्विद्यालय के जिम्मेदार अधिकारियों को इसपर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए ।छात्र नेता विख्यात भट्ट ने कहा कि यदि कुलपति जी ज्ञापन के अनुरूप कार्यवाही नहीं करेंगी तो NSUI व्यापक आंदोलन करेगी कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि पांडेय,आलेख सूर्यवंशी,आयुष शिवम यादव,शिवम कश्यप दीपेंदु सिंह,अंश श्रीवास्तव,शुभम यादव,निशांत गुप्ता,आकाश चौरसिया , शिवांश मिश्रा,प्रिंस कुमार ,अंकित चौहान ,आयुष पांडेय ,माधवेंद्र यादव ,आयुष उपाध्याय आदि लोग मौजूद थे ।

Exit mobile version