Site icon SPV

बेखौफ चोरों ने उठा ले गए विशेश्वरगंज पुलिस चौकी परिसर से एएसआई की बाइक

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर।करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के एएसआई अमरजीत यादव पुलिस लाइन के एमटीएस शाखा में ड्यूटी चल रही है। बीते 20 नवंबर को विशेश्वरगंज चौकी परिसर के अंदर से बाइक चोरी हो गई।
गजब का दुशासन खाकी वर्दी धारी का जरा भी खौफ वाहन चोरों मे नहीं है। इसका जीता जागता प्रमाण शहर कोतवाली से सम्बद्ध विशेश्वरगंज पुलिस चौकी में देखने को मिला। पुलिस चौकी में बेखौफ चोरों ने एक एएसआई की बाइक को उड़ा दिया इसकी भनक तक इसकी पुलिसकर्मियों को नहीं लगी।
वारदात की जानकारी होने के बाद पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के होश उड़ गए। आनन फानन में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की तलाश शुरू की लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी लापता बाइक बरामद नहीं हुई पुलिस लाइन के एमटीएस शाखा में कार्यरत एएसआई अमरजीत यादव करमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में कहीं रहता है वह अक्सर ड्यूटी समाप्त होने के बाद विशेश्वरगंज पुलिस चौकी में अपनी हीरो होंडा सुपर स्प्लेंडर बाइक खड़ी कर बस पर सवार होकर करमुद्दीनपुर चले जाते हैं । बीते 20 नवंबर को भी उन्होंने अपनी बाईक को विशेश्वरगंज पुलिस चौकी में खड़ा करने के बाद लांक किया और बस पकड़ कर करमुद्दीनपुर चले गए वापस जब 22 नवंबर को वह बाइक लेने के लिए पुलिस चौकी पहुंचे तो मौके से उनकी बाइक गायब थी उन्होंने पुलिस में कार्यरत सिपाहियों से पूछा भी लेकिन कोई कुछ नहीं बता पाया फिर उन्होंने इसकी लिखित सूचना पुलिस चौकी इंचार्ज को दी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई बाद में 23 नवंबर को पीड़ित एएसआई ने इसकी सूचना शहर कोतवाल दीनदयाल पांडे को दी तब जाकर इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ। विशेश्वरगंज पुलिस चौकी समेत पास ही मौजूद पेट्रोल पंप व आसपास के कई प्रतिष्ठानों के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है यदि चोर पुलिस चौकी परिसर से बाइक लेकर चले होंगे तो किसी न किसी कमरे की जद में जरूर आए होंगे यह सोचकर पुलिस सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। चुकी मामला खाकी से जुड़ा हुआ है इसलिए पुलिस अधिकारियों भी इस मामले को दबाए हुए हैं। हालांकि शहर कोतवाली पुलिस बाइक चोरी तक पहुंचाने के लिए हाथ पांव मार रही है लेकिन अभी तक कोई खास कामयाबी नहीं मिल पाई दूसरी और पुलिस महकमे में यह भी चर्चा हो रही है कि वाहन चोरों के अंदर से पुलिस की खौफ पूरी तरह समाप्त हो गया है क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो क्या भला पुलिस चौकी के अंदर से बाइक चोरी करने का दुसाहस कोई कर पाता आपको बता दे की गाजीपुर शहर के सिटी रेलवे स्टेशन समेत मेडिकल कॉलेज व नगर की कई अन्य इलाकों से दो माह के भीतर करीब आधा दर्जन बाई के चोरी हो चुकी है अभी इन चोरी की घटनाओं का शहर कोतवाली पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि खुद पुलिस का ही एक कर्मचारी वाहन चोरी का शिकार बन गया।
पुलिस की कार्य प्रणाली से आम आदमी का जीवन जुड़ा होता है। ऐसे में पुलिस से आमजन की अपेक्षाएं बहुत है।पुलिस पब्लिक के बीच में बेहतर समन्वय बना रहे।

Exit mobile version