Site icon SPV

सडक किनारे मिली बच्ची पुलिस ने बचाई जान मां की तलाश जारी

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर पीपीगंज थाना क्षेत्र में सडक किनारे एक नवजात बच्ची मिली है उसके मां बाप उसे पीपीगंज जसवल मार्ग के गांगपार गांव के पास लावारिस हालत में मिली है।उसके रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो देखा कि एक नवजात कपडों में लिपटी हुई है।और ठंड से कांप रही थी।लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को थी।और सुबह चार बजे सूचना मिलते ही हल्का दरोगा अजीत यादव और महिला कांस्टेबल नीमा यादव मौके पर पहुंचे और नवजात बच्ची को गंभीर हालत में देखकर उसे तुरंत पीपीगंज थाने लिये और इसके बाद चाइल्ड केयर सेंटर को सूचित किया।केयरटेकर निधि त्रिपाठी की मदद से बच्ची को जिला अस्पताल गोरखपुर ले जाया गया जहां उसका डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जा रहा है। और वहीं क्षेत्र में कड़की की ठंड में इस मासूम को सुनसान सड़क किनारे फेंकना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है बच्ची का जिंदा बच जाना चमत्कार से कम नहीं है। और पीएफ पुलिस इस घटना को बेहद गंभीरता से ले रही है नवजात को इस हालत में छोड़ने वाली महिला और उसके परिजनों की तलाश भी पुलिस को द्वारा किया जा रहा है पुलिस ने बताया कि नवजात के साथ हुई इस अमानवीय हरकत के पीछे की सच्चाई क्या है यह गहन जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version