स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल
गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में ‘‘गॉव की समस्या, गॉव मे समाधान‘‘ ग्राम चौपाल का आयोजन विकास खण्ड मरदह के कम्पोजिट विद्यालय ग्राम पंचायत हरहरी मे किया गया। ग्राम चौपाल का शुभारम्भ जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित एवं मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कस्तूरबा गांधी मरदह की छात्राओ द्वारा स्वागतगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी गयी जो सराहनीय रहा।ग्राम चौपाल में ज़िलाधिकारी ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओ यथा व्यक्तिगत शौचालय ,आवास, हैंड पम्प के संचालन, वृद्धापेंशन,दिव्यांगजन पेंशन, विधवा पेंशन, राशन वितरण एवं राजस्व विभाग सम्बन्धित मामलो के सम्बंध में जानकारी ली एवम प्रत्येक पात्रों को योजना का लाभ दिये जाने तथा शिकायतो के निस्तारण का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बच्चों के टिकाकारण एवम ई कवच पोर्टल पर फीडिंग एवम दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होनें कहा कि कोटेदार फ़ूड सेफ्टी से सम्बंधित सारी नियमो का पालन करते हुए साथ साफ सफाई का ध्यान रखेगे। उन्होंने बी सी सखी से गाव में किये गए कार्याे की जानकारी ली । उन्होने मुख्य मार्ग से ग्राम हरहरी को जाने वाली सड़क को तत्काल सही कराने का निर्देश ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग का दिया।
इस ग्राम चौपाल में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचने का सत्यापन किया गया। ग्राम वासियों को खुली बैठक में सरकार द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए शासन की योजना का लाभ दिलाये जाने के संबंध में निर्देशित किया गया। उन्होने कहा कि निराश्रित, विधवा एवं वृद्धावस्था पेंशन के पात्र लाभार्थियों का चयन करते हुए पेंशन का लाभ दिलाया जायें। चौपाल मे प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को अध्यापकों द्वारा दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता/स्तर के संबंध में तथा हैंडपंप रिबोर, मनरेगा आदि कार्याे के बारे में भी ग्रामवासियों से सत्यापन किया गया। बाल विकास की समीक्षा मे दौरान गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण तथा पुष्टाहार वितरण तथा कोटेदार द्वारा समय से राशन बाटने एवं विजली की उपलव्धता के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। चौपाल के उपरान्त जिलाधिकारी ने कम्पोजित विद्यालय हरहरी मे कायाकल्प योजना के तहत कराये गये कार्याे का निरीक्षण कर आवश्कय निर्देश दिये। कार्यक्रम मे अन्त मे मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामों मे संचालित सभी योजनाओं के बारे मे विस्तार से लोगो को अवगत कराया तथा अन्य विभागो के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के बारे मे लोगो को जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी,
उपजिलाधिकारी सदर प्रखर उत्तम, डिप्टी कलेक्टर ज्योति चौरसिया, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, परियोजना निदेशक राजेश यादव, तहसीलदार सदर,एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी ग्राम प्रधान प्रेमलता सिंह एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।