Site icon SPV

मनरेगा अन्नपूर्णा भवन नौली में ग्रामीणों के लिए बना शोपीस, जिम्मेदार मौन

स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल

गाजीपुर। सेवराई तहसील क्षेत्र के नौली गांव मे मनरेगा अन्नपूर्णा भवन/मॉडल शाप खुलने को कर रहा है।इंतजार बताते चलें कि कोटेदारों की आय बढ़ाने के लिए शासन द्वारा शुरू की गयी अन्नपूर्णा भवन योजना में लाखों रुपए का खर्च किया गया‌ लेकिन इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। कई ग्राम पंचायतों में मॉडल शाप के रूप में विकसित होने वाले सस्ते गल्ले की दुकानों के लिए भवन का निर्माण कराया गया इन भवनों का उद्घाटन भी तेजी से कराया गया लेकिन अभी तक ग्रामीणों को इससे कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है सरकार ने अन्नपूर्णा भवन योजना के साथ सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों का कायाकल्प करने की भी जिम्मेदारी ली है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य कोटेदारों की आई बढ़ाना और ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान करना सरकार ने प्रत्येक अन्नपूर्णा भवन के निर्माण पर लगभग 8 लाख रुपए खर्च कर बनाया गया इस योजना के अंतर्गत कोटेदार जनसेवा केंद्र का संचालन भी कर सकते हैं जिससे उनकी आमदनी में बढ़ोतरी हो सकेगी। लेकिन लाखो रुपए खर्च करने के बाद भी लोग इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। जिससे यह भवन सिर्फ उदासीनता का शिकार बना हुआ है।

Exit mobile version