Site icon SPV

विद्युत पोल में लटक रहे हाइटेंशन तार की चपेट में आकर डीजे संचालक की मौत

स्वतंत्र पत्रकार विजन
विजय मिश्रा की रिपोर्ट

रूदौली(अयोध्या)।
बारात में डीजे बजा रहे डीजे संचालक की करेंट की चपेट में आकर दर्दनाक मौत।बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने विद्युत पोलों से लटक रहे ढीले हाईटेंशन तार ने ले ली एक जान।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर बलैया में थाना क्षेत्र के ही बहरास से आई थी बारात।_बारात में डीजे संचालित कर रहा था 20 वर्षीय विमल लोधी पुत्र हरिश्चंद्र थाना क्षेत्र के ही बिकावल का था निवासी जिसकी हाइटेंशन तार की चपेट में आकर हुई मौत।गाँव निवासी पूर्व प्रधान सामाजिक कार्यकर्ता मनोज यादव के मुताबिक कई बार उनके द्वारा की गई ढीले तारों को सही करने की शिकायत लेकिन नही चेता बिजली विभाग और आज चली गयी एक जान।

Exit mobile version