Site icon SPV

एक दिसंबर को होगा देश 151 शिक्षको का सम्मान डा सुनील दुबे

सौहार्द शिरोमणि मानद कुलपति डा सौरभ देंगे शुभाशीष एवम डा.पूजा निगम रहेगी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित

स्वतंत्र पत्रकार विजन
पीएन पाण्डेय

हैदराबाद

शिक्षक सम्मान सर्वोपरि होता है परंतु यह हमारे देश की विडंबना है कि जो शिक्षक आजीवन सम्मान के मार्ग पर दूसरों को प्रशस्त करता है वह स्वयं ही सम्मान के लिए तरसता है। इसी को ध्यान में रखते हुए मई 2024 में देवनागरी उत्थान फाउंडेशन पंजीकृत एक एनजीओ के रूप में शिक्षकों को सम्मानित करने का बीड़ा उठाया है। इसी कार्यक्रम के तहत अब तक इस संस्था ने सैकड़ों अध्यापकों को विभिन्न सम्मानों से सम्मानित किया है। आगामी 1 दिसंबर 2024 को हैदराबाद में 151 लोगों को सम्मानित किया जा रहा है जिसमें विद्यालय के प्राचार्य, अध्यापक और विभाग अध्यक्ष हैं। ऐसे विभूतियों को सम्मानित करके देश की संस्कृति और देश के सम्मान में यह संस्था चार चाँद लगा रही है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मिसेज एशिया यूनिवर्स एवम धराधाम गीता फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ पूजा निगम एवम धराधाम इंटरनेशनल के संस्थापक मानद कुलपति सौहार्द शिरोमणि संत डॉक्टर सौरभ पाण्डेय का आशीर्वाद इस संस्था को विशेष रूप ऑनलाइन प्राप्त होगा।चयनित 151 विशेष विभूतियाँ देश के विभिन्न राज्यों से हैं और साथ ही कुछ देश के बाहर के लोगों को भी यह सम्मान दिया जा रहा है। आगामी कार्यक्रम की सूचना राष्ट्रभाषा सेवा संघ एवं देवनागरी उत्थान फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ सुनील दुबे ने दी है। इस कार्यक्रम में देवनागरी उत्थान सम्मान से 10 लोगों को सम्मानित किया जा रहा है जो विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य के पद पर हैं तथा 140 अध्यापक गण को देवनागरी हिंदी सेवा सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है ।

Exit mobile version