Site icon SPV

अजगरा विधानसभा में बढ़ते वर्चस्व को देखते हुए विरोधियों में हफरा तफरी

भारतीय जनता पार्टी की सच्चे सिपाही दिलीप सोनकर को लगातार विरोधियों द्वारा उन्हें बदनाम किया जा रहा है

स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवादाता रितेश कुमार

वाराणसी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व खादी ग्रामोद्योग सदस्य दिलीप कुमार सोनकर उनके विरोधियों के द्वारा उनके पुरानी 2019 एक फोटो को विरोधियों के द्वारा वायरल किया जा रहा है जिसमें यह दर्शाया गया है कि दिलीप सोनकर राज्य मंत्री खाद्यी ग्राम उद्योग बोर्ड का मेंबर नहीं हैं और अपना धोस जमा रहे हैं वहीं पर दिलीप सोनकर से वार्तालाप किए तब उन्होंने बताया कि हमने किस जगह धोस जमाया है यह सब विरोधियों के सरयंत रचाया जा रहा है जिसमें अजगरा विधानसभा में हमने बहुत अच्छा कार्य किया हु जिसमे हमारा चर्चा बहुत जगहो पर है इसी का फायदा विरोधियों नाम बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं वही अजय समिति के अध्यक्ष अजय सिंह ने विरोधियों को सीधा निशाना साधते हुए कहा कि अगर उनका वर्चस्व देखना हो तो अजगरा विधानसभा में चला जाए यह एक ऐसे नेता हैं जो गरीबों के लिए सदैव तत्पर पर रहते हैं

Exit mobile version