Site icon SPV

खेलो से होता है बच्चो का सर्वांगीण विकास: नितीश राय

हरहुआ मे खंड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता आयोजित
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवादाता रितेश कुमार

वाराणसी हरहुआ स्थानीय विकासखंड अंतर्गत काशी कृषक इंटर कालेज हरहुआ मे दो दिवसीय खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई।
यह प्रतियोगिता युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग वाराणसी द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत एथलेटिक्स ,बॉलीबॉल, कबड्डी एवं कुश्ती विधा में (सब जूनियर वर्ग, जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग) काशी कृषक इंटर कॉलेज, हरहुआ के खेल के मैदान में 22 तथा 23 नवंबर को आयोजित हुई।
कार्यक्रम मे जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री नीतीश राय एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अजय कुमार द्वारा विजेताओ को पुरस्कार वितरण किया गया ।
इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी नितीश राय ने कहा कि खेलकूद से बच्चो का सर्वांगीण विकास होता है।जिन देशो ने खेलकूद पर ध्यान दिया , वे आज विश्व पटल पर राज कर रहे है।
खेल का संचालन रागिनी सिंह क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हरहुआ द्वारा किया गया ।
प्रतियोगिता के अंत मे विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया गया ।
सब जूनियर पुरुष वर्ग मे
800 मीटर वर्ग में जगदीश तथा ऊंची कूद , लंबी कूद और 100 मीटर दौड़ में जिशांत विजेता रहे।शाटपुट में जावेद खान
कबड्डी मे चक्का ग्रामपंचायत तथा वॉलीबॉल में पुआरीकला विजेता रही।
. कुश्ती में एन्थनी राजभर , अंशु राजभर, अभिनव यादव और कुंदन यादव विभिन्न भार वर्गो मे विजेता रहे।
महिला वर्ग मे लंबी कूद में अंजली यादव ,
ऊंची कूद में सुरभि तथा शाटपुट में शालिनी विजेता रही।कबड्डी और बालीबाल मे ग्रामपंचायत पुआरीकला विजेता रही।कार्यक्रम में जिला व्यायाम शिक्षिका सुश्री पूनम लता सिंह, धनंजय तिवारी, लवकुश, सत्यप्रकाश, भोलेनाथ, सरिता, शीला यादव, राम जी यादव, गोरखनाथ आदि का विशेष सहयोग रहा । बीओ पीवीडी रागिनी सिंह ने बताया कि खंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

Exit mobile version