Site icon SPV

KIT वाराणसी में आवाहन खेल का भव्य शुभारंभ

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
संवाददाता

वाराणसी- वाराणसी में आज आवाहन 2024-25 कब भव्य आयोजन शुरू हुआ,जिसमें10 टीमों ने प्रतिभा किया जिसमें शंभूनाथ बी वी एस कॉलेज, कृष्ण अर्पित कॉलेज प्रयागराज से आई टीमो ने प्रतिभा किया कुंवर हरवंश फार्मेसी जौनपुर, सीयट कॉलेज वाराणसी SMS कॉलेज वाराणसी आरके फार्मेसी केनाइटी सुल्तानपुर श्री राम मूर्ति कॉलेज लखनऊ मेजबान के रूप में के आईटी वाराणसी आदि टीमें ने प्रतिभा किया जिसमें क्रिकेट वॉलीबॉल फुटबॉल खो खो कबड्डी बैडमिंटन शतरंज कैरम टेबल टेनिस के खेल शामिल है जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि पंडित विनोद शर्मा जिला संरक्षक हिंदू युवा वाहिनी वाराणसी, KlT वाराणसी के डिप्टी डायरेक्टर ए.के यादव वाइस चेयरमैन विपुल जैन स्पोर्ट्स ऑफिसर अजय विक्रम सिंह जो दुबई ऑस्ट्रेलिया जर्मनी मलेशिया 2001-11 तक इन्होंने कोचिंग दी हॉकी की मुख्य अतिथि ने इन्हें द्रोणाचार्य की उपाधि दी और कहा कि अजय विक्रम सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज में जिस तरीके से खेलों का आयोजन हो रहा है अद्भुत है और उन्होंने कहा निश्चित ही एक दिन पूरे भारत में यह इंजीनियरिंग कॉलेज इतिहास रचेगा अजय विक्रम सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया!

Exit mobile version