Site icon SPV

मुख्यमंत्री श्री साय ने 05 करोड़ 91 लाख की लागत से मिनोचा कॉलोनी से उस्लापुर क्रॉसिंग सड़क किया लोकार्पण

स्वतंत्र पत्रकार विजन
मालती टंडन

बिलासपुर, 23 नवंबर 2024/मुख्यमंत्री श्विष्णु देव साय ने मिनोचा कॉलोनी से उस्लापुर क्रॉसिंग तक सड़क निर्माण का लोकार्पण किया। 5 करोड़ 91 लाख की लागत से इस सड़क का उन्नयन किया गया है। इसमें प्रमुख रूप से महावीर नगर चौक से उस्लापुर ओव्हर ब्रिज तक 800 मीटर सड़क, डिवाइडर, स्ट्रीट लाइट और रोटरी शामिल है। शहर के विभिन्न सड़कों का डामरीकरण, साइनेज, रोड मार्किंग के कार्य शामिल हैं। सड़क उन्नयन से राहगीरों को काफी राहत मिली हैऔर ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिली है। उन्नयन और चौड़ीकरण के तहत मार्ग की चौड़ाई बढ़ाई गई है।

Exit mobile version