Site icon SPV

वाहन दुर्घटना के आरोपी को चौबेपुर पुलिस ने संदहा चौराहे से गिरफ्तार किया, दो की मौत में शामिल था चालक”

स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवादाता रितेश कुमार

वाराणसी: चौबेपुर. 18 नवम्बर 2024 को हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में शामिल आरोपी को चौबेपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त विनोद पाल (उम्र 24 वर्ष), निवासी सोमिया, थाना जोगईल, जिला सोनभद्र को संदहा चौराहे के पास गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे वाहन संख्या UP 65 LT 4716 के चालक के रूप में पकड़ा, जो दुर्घटना के समय वाहन चला रहा था। घटना के अनुसार, 18 नवम्बर को विकास शर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें आरोप था कि आरोपी ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए वाहन संख्या UP 65 DA 8132 (ग्लैमर दोपहिया) को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो व्यक्ति, रणधीर शर्मा (उम्र 38 वर्ष) और हरिओम सिंह (उम्र 37 वर्ष) की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके बाद आरोपी वाहन लेकर फरार हो गया था। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ही घटना के समय वाहन चला रहा था और घटना के बाद उसने वाहन को छोड़ दिया था। आरोपी के खिलाफ 747/2024 धारा 281/106(1) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया गया था और पुलिस द्वारा इसकी विवेचना की जा रही है।
इस कार्यवाही में पुलिस टीम की मुख्य भूमिका निभाने वाले अधिकारी थे उ0नि0 शिवप्रकाश वर्मा, उ0नि0 चन्द्रमोहन यादव, हो0गा0 भाग्य नारायण पाठक, और हो0गा0 राजकुमार दूबे।
पुलिस टीम ने इस कड़ी कार्रवाई के तहत अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में पूरी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।

Exit mobile version