Site icon SPV

सांसद पप्पू यादव को एमएलए कोर्ट ने 50 हजार की मुचलका पर दी जमानत

स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल

गाजीपुर । बिहार के पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए जहां से कोर्ट ने उनको 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी।पप्पू यादव को 1993 में आचार संहिता से जुड़े एक मामले में कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू जारी कर रखा था।दरअसल 1993 जब यूपी में विधानसभा चुनाव चल रहे थे और यूपी में धारा 144 लागू थी तब पप्पू यादव करीब 127 लोगों के साथ गाड़ियों के काफिले से गाजीपुर की सीमा में पहुंचे थे और उनके ऊपर आचार संहिता का मामला दर्ज किया गया था।इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही थी और पिछली तारीख पर कोर्ट हाजिर नहीं होने की वजह से कोर्ट ने पप्पू यादव समेत 11 लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था और कोतवाली पुलिस को पप्पू यादव को आज कोर्ट में हाजिर करने का आदेश दिया था।आज न्यायालय के आदेश के क्रम में पप्पू-यादव कोर्ट पहुचे और करीब 1 घण्टे कटघरे में खड़े रहे।बाद में 50 हजार के निजी मुचलके पर उनको कोर्ट से जमानत मिल गयी।जमानत मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन की सरकार आ रही है।राहुल गांधी को झारझंड में लगातार अपमानित करने का प्रयास किया गया।शरद पवार की बच्ची पर हमला किया गया इसका जवाब झारझंड और बिहार में मिलेगा।भाजपा के लोग गाली-गलौज करते हैं।चुनाव आयोग पर भी पप्पू यादव ने बड़ा आरोप लगाया और कहा कि चुनाव आयोग भाजपा का दफ्तर है।अडानी पर भी वो हमलावर रहे और उनको अब ट्रम्प ही बचा ले तो बच सकते हैं। लारेंस बिश्नोई से सम्बन्धित एक प्रश्न के जवाब में पप्पू यादव ने कहा कि मुझे रोज पाकिस्तान, मलेसिया और अन्य कई देशों से धमकी मिल रही है।आज गाजीपुर आते समय जैसे ही मैंने गाजीपुर की सीमा में प्रवेश किया मुझे धमकी मिली। वहीं एमपी-एमएलए कोर्ट के अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि 8-11-93 को पप्पू यादव अपने गाड़ियों के लंबे काफिले के साथ गाजीपुर पहुचे थे।उस समय यूपी में विधानसभा चुनाव चल रहे थे और धारा 144 लागू थी।पप्पू यादव पर आचार संहिता और धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था जिसका कोर्ट में ट्रायल चल रहा था।उसी मामले में कोर्ट ने इनके खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया था जिसमें आज वो हाजिर हुए।कोर्ट ने फिलहाल उनको जमानत दी है और अगली तारीख 4 दिसंबर मुकर्रर की है।

Exit mobile version