Site icon SPV

खाद एवं बीज के लिए परेशान किसनो के पक्ष में कांग्रेस ने सरजू पांडेय पार्क में धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाज़ीपुर। जिले में डीएपी खाद की किल्लत से परेशान किसानों के लिए गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी ने जिलाध्यक्ष सुनील राम की अध्यक्षता में स्थानीय सरजू पांडेय पार्क में धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया।
कांग्रेस जनों ने जिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर यादव को उक्त पत्रक सौंपा। बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस समय किसान सरकार की नीतियों से तो परेशान थे ही ऐसे में रवि की फसल बोवाई में यूरिया और डीएपी की किल्लत ने उनपर दोहरी मार कर दी है, ऐसे कांग्रेस पार्टी ने शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर आज अन्नदाताओं को तत्काल प्रभाव से संबंधित उर्वरक उपलब्ध कराने की मांग की है, जिससे अन्नदाता समय से अपनी खेती कर सके। अगर जल्द ही उर्वरक की उपलब्धता किसानों को नहीं कि गई तो कॉंग्रेस के लोग सड़क से सदन तक इस लड़ाई को लड़ने का कार्य करेंगे। धरना प्रदर्शन करके ज्ञापन देने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री को खाद की किल्लत की जानकारी के बावजूद अभीतक किसानों के खाद सप्लाई के लिए कोई ठोस करवाई नहीं की गई है, जबकि जनपद गाज़ीपुर में ज्यादातर लोग गांवों में खेती किसानी करके ही आजीविका चला रहे हैं ऐसे अगर खाद समय से नहीं मिलेगी तो रवि की फसल का लाभ किसान नहीं ले पाएंगे, इस अवसर पर वरिष्ठ कोंग्रेसी पीसीसी सदस्य रवि कांत राय ने एवं पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ मार्कंडेय सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि रवि की फसलों के लिए जनपद में जो उर्वरकों के सप्लाई का निर्धारित लक्ष्य है अभी तक सरकार और संबंधित विभाग काफी पीछे है सहकारी समितियों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, अगर जल्द ही किसानों की इस समस्या का निदान नहीं हुआ तो किसानों के पक्ष में कांग्रेस जबरदस्त आंदोलन करेगी।
पत्रक देने वालों में प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, पीसीसी सदस्य अजय कुमार श्रीवास्तव चंद्रिका सिंह महबूब निशा एवं राजीव कुमार सिंह, हामिद अली, शशि भूषण राय, देवेंद्र सिंह, राजेश उपाध्याय, सुदामा यादव, राशिद, प्रमिला भारती, शंभू सिंह कुशवाहा, संजय कुमार गुप्ता, साजिद, आलोक यादव, सदानंद गुप्ता, राकेश सिंह, मोती चंद्र गुप्ता, विनोद कुमार, मनोज कुमारआदि लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version